किसान सम्मानिधि में समस्या निदान के लिए लेखपाल सहित लगे हैं कृषि विभाग के लोग - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 30 मई 2023

किसान सम्मानिधि में समस्या निदान के लिए लेखपाल सहित लगे हैं कृषि विभाग के लोग

 किसान सम्मानिधि में समस्या निदान के लिए लेखपाल सहित लगे हैं कृषि विभाग के लोग


जौनपुर ब्यूरो,सुनील मिश्रा

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर और तहसीलदार राकेश प्रताप के बेहतर परिवेक्षण में तहसील क्षेत्र में किसान सम्मानिधि के पुनरीक्षण और सत्यापन का कार्य लगातार चल रहा है। जिसमें हल्का लेखपालों व कृषि विभाग आदि के सम्बंधित अधिकारी लगकर इस कार्य को पूर्ण करावा रहे हैं। इसी क्रम में महराजगंज ब्लॉक के लमहन ग्राम सभा में हल्का लेखपाल अरविंद यादव, विकी कुमार व अन्य की मदद से लगातार समस्या निवारण का कार्य लच रहा है। हल्का लेखपाल ने बताया कि आज चल रहे निस्तारण कार्य में यहां कुल 18 नए रजिस्ट्रेशन, हुए 4 लैंडिंग सीडिंग, 4 जिले लेबल पर पेंडिंग कार्य, 3 पोस्टआफिस के तहत खाते खोले गए। इस दौरान, कृषि विभाग के लोग, सहजसेवा केंद्र के आनंद उपाध्याय, ब्लॉक के लोग, तहसील संबंधित कार्य के लिए क्षेत्र के लोगो मौजूद रहे।

Pages