डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 30 मई 2023

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

योग वैलनेस सेंटर का कराया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार, ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता कराई जाए दर्ज

 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ कराया जाए पूर्ण


गौतम बुद्ध नगर: 
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को आयुष मिशन के कार्यक्रमों का शत् प्रतिशत लाभ पहुंचाने एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापरक रूप से निर्माण पूर्ण कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला आयुष समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला आयुष समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद में जो आयुष मिशन के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लोग आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें एवं जनपद में संचालित योग वैलनेस सेंटर का मानकों अनुरूप संचालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करें। डीएम ने आयुष विभाग के माध्यम से बनाए जा रहे 2 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा इस प्रकार अपनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए कि निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में  गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए गरिमा खरे, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन से शैलेंद्र सारस्वत, सीएमओ ऑफिस से डॉ अमित कुमार, होम्योपैथिक डॉक्टर अविनाश कुमार एवं योग वैलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक उपस्थित रहे। 

Pages