डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में संचालित हो रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने के लिए जनसामान्य कर सकते हैं आवेदन
गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है। इसी क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद को बजट प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत 51 हजार रुपए की धनराशि प्रत्येक जोड़े पर खर्च की जाती है, जिसमें से ₹35000 की धनराशि लड़की के बचत बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है, ₹10000 का विवाह सामग्री सामान तथा ₹6000 प्रत्येक जोड़ा भोजन, बिजली पानी, टेंट व्यवस्था पर खर्च किया जाता है। उन्होंने जनसामान्य का आह्वान किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने के लिए शहरी क्षेत्र के निवासी नगर पंचायत/ नगर पालिका परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्र के निवासी विकास खंडों में सामूहिक विवाह के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराते हुए, उत्तर प्रदेश शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।