थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा 01 महीने से लापता बच्चा उम्र- करीब 09 वर्ष को अपने परिजनों से मिलवाया , खोये हुये बेटे को देख परिजनों की आँखो में छलके खुशी के आँसू - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 12 जुलाई 2023

थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा 01 महीने से लापता बच्चा उम्र- करीब 09 वर्ष को अपने परिजनों से मिलवाया , खोये हुये बेटे को देख परिजनों की आँखो में छलके खुशी के आँसू

 थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा 01 महीने से लापता बच्चा उम्र- करीब 09 वर्ष को अपने परिजनों से मिलवाया , खोये हुये बेटे को देख परिजनों की आँखो में छलके खुशी के आँसू


गौतमबुद्धनगर :
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से लापता/ गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा शेल्टर होम्स साई कृपा सैक्टर 12/22 नोएडा में काउन्सलिंग की गई तो एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 09 वर्ष प्रतीत हो रही थी, जो कि अपना नाम पता नही बता पा रहा था वह काफी सहमा हुआ था। बालक को दिनांक 03.06.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा शैल्टर होम में दाखिल कराया गया था। उक्त बालक से पुनः प्यार से नाम और अन्य जानकारी करने की कोशिश की गयी तो अपना नाम बताया तथा घर फाटक के पास होना बताता था। इस पर थाना ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा उक्त बच्चे का फोटों लेकर आस-पास के क्षेत्र व दादरी फाटक के पास रहने वाले लोगों को दिखाया तो एक व्यक्ति ने बताया कि यह आश मौहम्मद का बेटा है जो नई बस्ती,दीनार मस्जिद के पास रहता है। काफी प्रयास के बाद बच्चे के परिजनों को तलाशा गया। परिजनों से बताया गया कि हम लोग तो ढूँढ-ढूँढकर काफी थक गये सब जगह से निराशा ही मिल रही थी लेकिन आप लोगो के सहयोग से हमें हमारा बेटा मिल गया है। हम आपके बहुत आभारी हैं। ए0एच0टी0यू0 टीम व साईंकृपा सेल्टर होम सेक्टर 12/22 नोएडा के सहयोग से सी0डब्ल्यू0सी0 के आदेशानुसार बालक को उसकी माता -पिता के सुपुर्द किया गया ।

Pages