पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा जनपद में श्रम भिक्षावृत्ति नशे के विरुद्ध चलाया गया अभियान
संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के मार्गदर्शन में ए0एच0टी0यू0 प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह, उ0नि0 वीर बहादुर सिंह, हे0का0 मेवालाल, का0 विनय प्रकाश, का0दिलीप गोंड (ए0एच0टी0यू0) द्वारा बालश्रम अधिकारी मनोज कुमार के साथ थाना बखिरा, थाना मेहदावल व थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत बालश्रम उन्मूलन आभियान, बालभिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बाल विवाह जनजागरुकता, अभियान जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवायोजकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे बताया गया एवं बालश्रम रोकथाम से संबंधित होटल, ढाबा ईट भट्टा मालिको को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है ।