नोएडा पुलिस ने हवाला कारोबार के एक आरोपी को किया गिरफ्तार , 45 लाख कैश बरामद, ब्लैक को करते थे वाइट - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

नोएडा पुलिस ने हवाला कारोबार के एक आरोपी को किया गिरफ्तार , 45 लाख कैश बरामद, ब्लैक को करते थे वाइट

नोएडा पुलिस ने हवाला कारोबार के एक आरोपी को किया गिरफ्तार , 45 लाख कैश बरामद, ब्लैक को करते थे वाइट


नोएडा।
नोएडा की थाना फेज-2 पुलिस ने हवाला का अवैध कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बैग में 45 लाख रुपए और 05 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई की शाम करीब पौने छह बजे थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर जग जीवन उर्फ जग्गु पुत्र बाबूराम को सेक्टर-112 नोएडा से पकड़ा।इसके कब्जे से एक बैग में 45 लाख रुपए बरामद हुए थे। जग जीवन इन रुपए के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई। थाना पुलिस व आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की। आरोपी जग जीवन ने बताया कि वो अपने अन्य साथी जितेंद्र, राहुल व एक अन्य अज्ञात के साथ मिलकर काले धन को सफेद करने के अवैध धंधे में संलिप्त है।जिसके लिये वह अपने फोटो लगे फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करते है। जगजीवन ने रुपए से भरे बैग के साथ पकड़े जाते समय मौके का फायदा उठाकर अपने पास मौजूद पर्स को चुपचाप घास में फेंक दिया। गहनता से पूछताछ किए जाने पर निशादेही से सेक्टर-112 नोएडा, सड़क किनारे घनी घास से काले रंग का एक पर्स अगले दिन बरामद किया गया। जिसमें फोटो लगे 05 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Pages