जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय समिति की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने आगामी 20 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिक्त सीटों को लेकर शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार
ग्रेटर नोएडा : डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जारी की गई अधिसूचना 2024-25 को लेकर नवोदय विद्यालय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जो रिक्त 80 सीटें हैं, उनको लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि सभी पात्र सरकारी एवं गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अपना आवेदन कर सकें। जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य का यह भी आह्वान किया कि आगामी 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रतिभाग कर सके। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 80 सीटों के सापेक्ष कक्षा 6 में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर 20 जून 2023 से भरे जा रहे हैं, जिनकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। उन्होंने पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं जो जनपद गौतम बुद्ध नगर के मूल निवासी हैं एवं सत्र 2023-24 के दौरान जनपद गौतम बुद्ध नगर में कक्षा पांचवी में किसी सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हैं तथा जिन की जन्मतिथि 01.05.2012 से 31.07.2014 के मध्य है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आगामी 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।