थाना मेहदावल पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान आम की 83 बोटा लकड़ी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

थाना मेहदावल पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान आम की 83 बोटा लकड़ी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मेहदावल पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान आम की 83 बोटा लकड़ी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार



यूपी न्यूज एक्सप्रेस/रामानन्द तिवारी 
संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना मेहदावल व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान करमैनी घाट ट्रक नं0 यूपी53पीटी6174 पर अवैध रुप से लदे हुए आम के 83 बोटा को बरामद कर 1-चालक अनूप कुमार पुत्र राममिलन प्रसाद निवासी बरवा पाकड़ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर व उक्त 2-लकड़ी स्वामी संजय पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय निवासी सुहिला थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को कब्जा पुलिस में लिया गया । आम की लकड़ी को मय ट्रक सहित कब्जा पुलिस में लिया गया । इस संबंध में रेंज केस सं0 / साजिबाद सं0 18/2023-24 धारा ग्राम वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 व अभिवाहन नियम 1978 की धारा 3/28 रेंज मेहदावल में सीज किया गया । उपक्षेत्रीय वनाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ट्रक मय लकड़ी सहित व अभियुक्तगण को अपने कब्जा में लिया गया है ।
गिरफ्तार बरामद करने वाली टीम का विवरण
वन विभाग की टीम उपक्षेत्रीय वनाधिकारी मनीष कुमार, वन दरोगा रामस्वरुप, वनरक्षक राजीव ।   
पुलिस टीम चौकी प्रभारी बनकसिया उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह, उ0नि0 राजेश यादव, हे0कां0 मैनेजर प्रसाद, हे0कां0 अनिल यादव, कां0 अमन कुमार ।

Pages