अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धर्मसिंहवा का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धर्मसिंहवा का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धर्मसिंहवा का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


यूपी न्यूज एक्सप्रेस/रामानन्द तिवारी

संत कबीर नगर :  अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना धर्मसिंहवा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर कार्यालय  निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चेक किया गया। थाने के शस्त्रागार तथा थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण अभिलेखों अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर आदि का बारिकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महिला हेल्प डेस्क मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत व महिला सम्बन्धित शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने व त्वरित कार्यवाही हेतु थाना धर्मसिंहवा पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा डियूटी पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को महिला सम्बन्धी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर शिकायत पर की गयी कार्यवाही भी दर्ज करने के साथ-साथ पीडित से फीडबैक आदि लेने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करवाये जाने हेतु थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

Pages