डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से मंगल दलों को खेल सामग्री का कराया जा रहा है वितरण
जेवर क्षेत्र के माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत मारहरा में युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री की गई वितरित
खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगल दलों को जीवन में खेलों की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप जनपद में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के अधिकारीगण निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रंखला में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आज वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री गठित/पंजीकृत युवक एवं महिला मंगल दलों को ग्राम पंचायत मारहरा विकासखंड जेवर में माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के द्वारा वितरित की गई। इस अवसर पर प्रमुख क्षेत्र पंचायत जेवर मुन्नी देवी पहाड़िया, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, ग्राम सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक के द्वारा मंगल दल के सदस्यों को खेलों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने के लिए प्रेरित किया एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगल दलों को जीवन खेलों की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विवेकानंद यूथ अवार्ड योजना के तहत भी दलों के द्वारा प्रतिभाग करते हुए खेलकूद में स्वयं प्रतिभाग करना, ग्राम पंचायत में खेलों का आयोजन करना, सामाजिक वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, राष्ट्रीय एकीकरण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण आदि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले दलों को ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक नगद पुरस्कार प्राप्त किए जाने का प्रयास किया जाए। माननीय विधायक जी के द्वारा इस अवसर पर खेल सामग्री वितरण करने के उपरांत मंगल दलों के सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत मारहरा में वृक्षारोपण भी किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार विकासखंड दादरी एवं बिसरख के मंगल दलों को आगामी 27 जुलाई को विकास भवन सभागार में खेल सामग्री किट वितरण की जाएगी।