डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में संचालित किया जा रहा है संचारी रोग नियंत्रण अभियान
नगर पंचायत दनकौर में चलाया गया संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान
नगर पंचायत दनकौर के द्वारा अभियान चलाकर निरंतर किया जा रहा है एंटी लारवा का छिड़काव, नालियों की साफ-सफाई व फागिंग
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप आम जनमानस को संचारी रोगों से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में ई. ओ. दनकौर सीमा राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र दनकौर में माइक्रो प्लान के अनुरूप एंटी लारवा का छिड़काव, नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का निस्तारण तथा फॉगिंग आदि कराई जा रही है, ताकि आम जनमानस को संचारी रोगों से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि आगे भी डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।