ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में सुरु हुई ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपोर्ट एंड कॉन्फ्रेंस, तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के दिग्गज होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर व मार्ट में तीन दिवसीय ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपोर्ट एंड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड फिल्म सिटी, होटल सहित देश की नामी दिग्गज शामिल हो रहे है। इस एक्सपो में फिल्म और वेडिंग से संबंधित लोग शामिल हो रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपोर्ट एंड कॉन्फ्रेंस (जीडीईसी) हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी तरफ से भी स्टॉल लगाया गया है। रामोजी राव फिल्म सिटी के जनरल मैनेजर सेल्स तुषार गर्ग ने बताया कि वह इस एक्सपो में पहली बार शामिल हुए हैं। इस एक्सपो में फिल्म सिटी बॉलीवुड और डेस्टिनेशन वेडिंग उद्योग से जुड़े हुए लोग आपस में आने वाली समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम यहां पर काफी उत्साहित है यहां पर आने वाले विजिटर्स और अन्य लोगों के द्वारा काफी जानकारी एकत्रित की जा रही है उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इसकी शुरुआत हुई है अभी शनिवार और रविवार 2 दिन शेष बचे हुए उन दिनों में भी यहां पर काफी इंक्वायरी मिलेंगी।
तुषार गर्ग ने बताया कि अपने कारोबार को बढ़ाने के दो तरीके होते हैं एक होता है मार्केटिंग जिसमें आप अपने बारे में बताते हैं लोगों को समझाते हैं और फिर लोगों का रुझान आपके तरफ बढ़ता है। दूसरा तरीका होता है सेल्स का जिसके द्वारा आप अपने संस्थान के बारे में लोगों को बता सकते हैं कि अगर आप हैदराबाद में आते हैं तो आप डेस्टिनेशन वेडिंग कहां कर सकते हैं या हैदराबाद में आप कॉपरेटिव कार्यक्रम किस जगह कर सकते हैं। इसके बाद जो जानकारी उपलब्ध होती है उसको डेवलप करके आगे काम किया जाता है।
गर्ग ने कहा कि हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी एक ऐसी जगह है जहां पर सभी तरह की शादियां होती है। 70 से 80 शादियां हम हर साल रामोजी राव फिल्म सिटी में करते हैं। यहां पर हम हर तरह की शादियां होती हैं। इसके साथ ही फिल्म सिटी हमारा बेस है जहां पर हम बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड की फिल्में भी फिल्म सिटी में बनाई जाती है। इसके साथ ही हम रॉयल वेडिंग और कई तरह की शादियां कराते हैं इसके साथ ही हमारा मुगल गार्डन है जहां पर हम पुराने राजा महाराजाओं के बीच रिवाज के अनुसार शादियां करते हैं। दूल्हा और दुल्हन जो अपनी शादी के बारे में सपने देखते हैं या उनके सपनों से भी अधिक हम उन्हें सुविधाएं देते हैं ताकि वह अपनी शादी को यादगार बना सकें।
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय चल रहे ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपोर्ट एंड कॉन्फ्रेंस (जीडीईसी) रामोजी राव फिल्म सिटी के अलावा मारवा फिल्म सिटी रेडिसन ब्लू सहित लगभग 30 से 35 स्टॉल लगाए गए हैं जहां पर बॉलीवुड से संबंधित कलाकार निर्माताओं के साथ फिल्म सिटी से संबंधित लोग यहां पर एकत्रित हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में यहां पर कई कॉन्फ्रेंस की जाएंगी।