- यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 22 जुलाई 2023

ग्रेटर नोएडा में करंट लगने से महिला की मौत , परिजनों ने यूपीपीसीएल के जेई पर दर्ज कराया हत्या का मामला



ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के जानीपुरा गांव में बुधवार को खेत पर धान की फसल का काम करते समय एक महिला बिजली की चपेट में आ गई। चपेट में आने के कारण महिला बुरी तरह झुलस गई जिसको आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने इस मामले में बिजली विभाग के जेई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ दनकौर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। दरअसल, बुलंदशहर निवासी बबली अपने पति के साथ जानीपुरा गांव के नजदीक रहकर मजदूरी का काम करती थी। बुधवार को वह अन्य महिलाओं के साथ धान के खेत में धान लगा रही थी उसी दौरान खेत के नजदीक से काफी नीचे होकर 11000 वोल्ट लाइन का बिजली का तार गुजर रहा था जिसकी चपेट में आकर बबली बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए बिलासपुर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।धान के खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से महिला की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यूपीपीसीएल बिजली विभाग की 11000 वोल्ट की लाइन काफी नीचे से गुजर रही थी। जिस समय महिला खेत में काम कर रही थी उसी समय महिला बिजली के तार की चपेट में आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार ने यूपीपीसीएल बिजली विभाग के जेई सचिन वर्मा के खिलाफ गुरुवार को दनकौर कोतवाली में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली विभाग के जेई पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दनकौर थाना क्षेत्र के लोगो ने बताया कि महिला बबली की मौत का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई हादसे हो चुके हैं। बिजली का करंट लगने से कई लोग घायल हो गए उसकी शिकायत के बाद भी विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। क्षेत्र में लाइन जर्जर अवस्था में है लेकिन शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से आए दिन लगातार हादसे हो रहे हैं।

Pages