दादरी में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस शिनाख्त में जुटी
ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह-सुबह एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई। दरअसल दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ फाटक पर रविवार की सुबह करीब 8 बजे एक युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि रामगढ़ फाटक से करीब 300 मीटर बोड़ाकी की तरफ एक युवक का शव पटरी के पास पड़ा हुआ है। दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि रेलवे पुलिस और दादरी पुलिस मौके पर पहुंची। पाया कि वहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष प्रतीत हो रही थी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और ना ही यह पता चल पाया है कि वह कैसे रेलवे ट्रैक पर आया लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि वह रेल से सफर कर रहा था। किसी कारण अचानक नीचे गिर गया। हालांकि पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दस्तावेज भी उस युवक के कपड़ों से मिले हैं। उनके आधार पर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की लंबाई करीब 5 फुट 4 इंच है। आसपास के लोगों से भी उस युवक के बारे में जानकारी जुटाई गई है। साथ ही उसके कपड़ों से मिले दस्तावेज के आधार पर और जांच की जा रही है।