बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 16 जुलाई 2023

बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित

बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित



जिला प्रशासन के अधिकारीगण निरंतर जनपद में भ्रमण कर स्थिति का ले रहे हैं जायजा

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने सेक्टर 135 नोएडा में पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

यमुना नदी के जल स्तर पर निरंतर पैनी नजर बनाए रखने के संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 बाढ़ से प्रभावित लोगों व पशुओं का रेस्क्यू जारी, रेस्क्यू कर पहुंचाया जा रहा है सुरक्षित स्थानों पर

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद में बाढ़ प्रभावित ग्रामों के परिवारों व पशुओं को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर जनपद में भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा करते हुए सेक्टर 135 नोएडा पहुंचे, जहां पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ व पीएसी की टीम के द्वारा निरंतर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यमुना नदी के जल स्तर पर निरंतर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Pages