सावन मास के पर्व पर "जाइब ये धनिया काशी नगरिया" भक्तिमय में एल्बम जय गणेश म्यूजिक से रिलीज
प्रयागराज - देश भर में सावन की धूम है, जो भगवान भोलेनाथ के पूजन के लिए सबसे पवित्र महीना भी माना जाता है। इसी बीच सावन पर्व पर, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु भोले बाबा को जल लेकर बनारस ,देवघर चढ़ाने के लिए ले जाते हैं इसी कड़ी में भक्तिमय एल्बम "जाइब ये धनिया काशी नगरिया" जय गणेश म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है, एल्बम में अपनी आवाज मधुर आवाज से सजाया सिंगर उमाशंकर गुप्ता राज व सपना जौनपुरिया ने और गाने की रिकॉर्डिंग प्रयागराज के जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो में हुई है, जिस के म्यूजिक डायरेक्टर श्याम कमल यादव निर्देशक हिमांशु यादव हैं जिन्होंने बताया कि इस गाने को आप सुने व प्यार आशीर्वाद दें जिसे सवान पर्व पर भोले बाबा को समर्पित सॉन्ग बनाया गया है आप सब सुने प्यार आशीर्वाद |