क्राइम पेट्रोल देखकर रची खुद के अपहरण की साजिश, नशे की लत पूरी करने के लिए घरवालों से ऐंठी मोटी रकम - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 6 अगस्त 2023

क्राइम पेट्रोल देखकर रची खुद के अपहरण की साजिश, नशे की लत पूरी करने के लिए घरवालों से ऐंठी मोटी रकम

 क्राइम पेट्रोल देखकर रची खुद के अपहरण की साजिश, नशे की लत पूरी करने के लिए घरवालों से ऐंठी मोटी रकम


गाज़ियाबाद
। जनपद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में आया चौका देने वाला मामला आपको जानकर हैरानी होगी कि घरवालों से रुपये ऐंठने के लिए एक युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची, जिसमें उसके दोस्त ने भी सहयोग दिया। पुलिस ने आरोपित को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। आरोपित को नशे की लत पूरी करने के लिए रुपये चाहिए थे, जिस कारण उसने यह कदम उठाया था।

लोनी बॉर्डर थाने में 31 जुलाई को धामा एन्क्लेव में रहने वाले शुभम विश्वकर्मा ने अपने भाई शिवम के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि शिवम का अपहरण कर 54,800 रुपये की फिरौती मांगी जा रही है, दो युवकों पर उसने संदेह भी जाहिर किया। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उन पर लगे आरोप गलत हैं।

पुलिस ने ट्रेस की लोकेशन

पुराना लेनदेन होने के कारण उन पर शक जताया जा रहा है। इस दौरान दबाव बनाने पर 20 हजार रुपये शिवम के बैंकखाते में ट्रांसफर कर दिए गए। 20 हजार रुपये मनी ट्रांसफर का करने का कार्य करने वाले जन सुविधा केंद्र से जाकर निकाले गए। पुलिस वहां पर पहुंची तो पता चला कि रुपये खुद शिवम ने निकाले हैं। इसके बाद पुलिस का शक शिवम पर हुआ, सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली के तुकमीरपुर शेरपुर स्थित खराद की फैक्ट्री पहुंची तो वहां पर शिवम और उसका साथी रोशन मिले।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि शिवम ने क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल देखकर घरवालों से रुपये ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का नाटक किया और दोस्त रोशन की फैक्ट्री में आ गया। रोशन ने शिवम के कहने पर उसका बंधक बना वीडियो बनाया था, जिसे खुद शिवम ने अपने भाई के पास भेजकर रुपये की मांग की थी। रुपये की मांग वॉट्सएप पर चैटिंग के माध्यम से डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि दोनों आराेपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

Pages