गोलियों की आवाज़ से एक बार फिर गूंजा शहर
ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल
कार में लिफ्ट देकर लोगों से करते थे लूटपाट, दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
ग्रेटर नोएडा। जीटीबी नगर में सवारियों को कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों से दादरी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिनको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए घायल बदमाशों से पुलिस ने लूट के 32000 रुपए की नगदी समेत दो तमंचे जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त आई 10 कार बरामद की है।दरसअल दादरी थाना क्षेत्र में 7 दिन पहले एक युवक को कार में लिफ्ट देने के बहाने बिठाकर आई 10 कार सवार बदमाशों ने लुटपाट की थी । युवक से लूटपाट करने के बाद बदमाश उसको गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने दादरी पुलिस से इसकी शिकायत की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और इस गिरोह की तलाश में जुट गई। आज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर दादरी थाना पुलिस ने फोर्स के साथ अजायबपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान पुलिस को एक कार में दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने के बजाय कार को दौड़ा लिया और खुद को घिरता देख पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी और घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इन बदमाशों की पहचान बिलासपुर निवासी जावेद व दादरी निवासी जावेद के रूप में हुई। यह दोनों भोली-भाली जनता को कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर और सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर उनको फेंक कर फरार हो जाते थे। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जो सवारियों के साथ अपनी गाड़ी में बिठा कर लूटपाट करते थे। यह अब तक एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही।