थाना बिसरख पुलिस द्वारा आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में हुयी लिफ्ट गिरने की घटना से सम्बन्धित घटना में वांछित गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा0लि0 के फिनशिंग फॉरमैन व सुपरवाईजर गिरफ्तार
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली ड्रीम वेली प्रोजेक्ट में कन्ट्रेक्शन साईट टेकजोन-4 में सी ब्लाक के टावर नं0 12 पर 14वीं मजिल से पैसेन्जर लिफ्ट गिर जाने के कारण 8 मजदूरों की मृत्यु हो गयी थी व एक मजदूर उपचाराधीन है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 777/2023 धारा 304/337/338/287/34 भादवि व 7 सीएल एक्ट पंजीकृत है।
दिनांक 19.09.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्त 1.मनोज कुमार माधव पुत्र रामरुप प्रसाद 2.बोएलाल पासवान पुत्र स्व0 लक्ष्मी पासवान को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झौपडी के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि विवेचना से प्रकाश में आये गिरफ्तार व्यक्ति गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा0लि0 कम्पनी का फिनिशिंग फॉरमैन व सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है तथा दिनांक 15.09.2023 को इंजीनियर के कहने पर बारिश होने के बावजूद भी उपरोक्त दोनों अभियुक्तो द्वारा कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर मजदूरो को लिफ्ट से भेजा गया व लिफ्ट का संचालन करवाया गया जिसके चलते इनके द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है। जिससे एक अप्रिय घटना घटित हो गई।