थाना दादरी पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से कार लूट का प्रयास करने वाले 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 20 सितंबर 2023

थाना दादरी पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से कार लूट का प्रयास करने वाले 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार

 थाना दादरी पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से कार लूट का प्रयास करने वाले 01 शातिर लुटेरा  गिरफ्तार 


ग्रेटर नोएडा।
वादी ने थाना दादरी पर लिखित तहरीर दी कि 03 अज्ञात व्यक्ति व 01 बच्चा जिसकी उम्र करीब 11 वर्ष द्वारा हाथ देकर वादी की गाड़ी वैगनार यूपी 14 डी.ई 3923 में भूड चौराहा, बुलन्दशहर से लिफ्ट ली गयी तथा समय करीब रात्रि 11ः00 बजे कोट गाँव, थाना दादरी के पास 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की गाड़ी को छीनने का प्रयास करने लगे, वादी द्वारा मौके पर अपनी गाड़ी की चाबी निकालकर बाहर घास में फैंक दी और नीचे उतरकर शोर मचा दिया जिससे आस-पास के लोग आ गये जिन्हे देखकर लुटेरे भागने लगे उनमें से 01 व्यक्ति शाहिद पुत्र जहीर निवासी नरसलघाट, थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर को वादी व गाँव के लोगों ने पकड लिया व पकडे जाने के दौरान चोट आने के कारण अस्पताल मे भर्ती कराया गया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 516/2023 धारा 393 भादवि पंजीकृत किया गया।

थाना दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त शाहिद पुत्र जहीर को सीएचसी दादरी से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

Pages