थाना जारचा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों का चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
नोएडा। थाना जारचा पुलिस द्वारा 02 वांछित चोर 1.गुड्डन उर्फ दीन मौहम्मद पुत्र रुक्कू व 2.सोहेल पुत्र सलीम सम्बन्धित मु0अ0सं0 184/2023 धारा 379/411 भादवि थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 10-5-2023 एवं 6-7-2023 को वादी बृजमोहन शर्मा के ग्राम चौना के जंगल में स्थित फार्म हाउस से दरवाजे चोरी हो गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना जारचा पर वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 184/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त गुड्डन उर्फ दीन मौहम्मद व 2.सोहेल को मय चोरी के दरवाजो के साथ गिरफ्तार किया गया।