अधिवक्ता और विधायक के बीच हुई वार्ता, मांगों पर बनी सहमति
रामानन्द तिवारी/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
संत कबीर नगर : लंबे समय से चल रहे हड़ताल को वापस लेने पर भी हुई बातचीत सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की अगुवाई में धनघटा विधायक गणेश चौहान के साथ पहुंचे थे न्यायालय परिसर सदर विधायक ने अधिवक्ताओं को किया आश्वस्त, जल्द ही परिसर में मूलभूत सुविधाओं पर कराया जाएगा कार्य एसोसिएशन और धनघटा विधायक गणेश चौहान के समर्थक मामले को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के हस्तक्षेप के बाद पटाक्षेप हो गया। न्यायालय परिसर में करीब एक घंटे तक चली वार्ता में दोनों पक्षों ने मुकदमा वापस लेने और परिसर में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने जैसे कई बातों पर अपनी सहमति भी जताई।
दरअसल, जनपद बार एसोसिएशन हापुड़ घटना को लेकर विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच इनकी धनघटा विधायक गणेश चौहान के समर्थक से इनकी नोंक-झोंक हो गई थी। इस मामले में धनघटा विधायक के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अधिवक्ताओं पर काफी आपत्तिजनक कॉमेंट किए गए थे। जिस पर अधिवक्ताओं और विधायक समर्थकों द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मामले को तूल पकड़ता देख सोमवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और धनघटा विधायक गणेश चौहान जनपद न्यायालय परिसर में पहुंचे। विधायक अंकुर राज तिवारी ने अधिवक्ताओं से बातचीत करते हुए धनघटा विधायक गणेश चौहान के समर्थकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और अधिवक्ता चेंबर में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने जैसे कई पहलुओं पर अपनी बातों को अधिवक्ताओं के समक्ष रखा। जबकि धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान ने अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे और समर्थकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने और अपने स्तर से अधिवक्ताओं को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस पर जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह ने विधायक की सराहना करते हुए उनकी बातों को आम सभा की बैठक में रखने और धनघटा विधायक सब के समर्थकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की सहमति जताई। जबकि सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल ने कहा कि दोनों पक्षों की कुछ गलतफहमियों की वजह से इस तरह के बातें सामने आई थी। दोनों पक्षों की बैठक के बाद आज आम सहमति बनी है जल्द ही फार्म पर बातों को रखने के बाद मुकदमे और हड़ताल संबंधी आगामी निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर महामंत्री सुनील पांडे, शशि कुमार ओझा, राकेश मिश्रा, अंनजय कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पांडे, चतुर्थ जी मिश्रा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव प्रदीप मौर्या विशाल राय प्रमोद यादव, दुर्गेश नारायण मिश्रा अमरेश कुमार ओझा चतुर्भुज शुक्ला आदि मौजूद थे।
न्यायालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं को जल्द ही कराया जाएगा उपलब्ध: अंकुर
वहीं, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता हमारे अभिभावक की तरह है और एक विधायक होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हमारे क्षेत्र की जनता या वरिष्ठ नागरिक उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। इन सब बातों को लेकर हम लगातार प्रयासरत हैं और इसमें कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। अधिवक्ता बंधुओं को जब भी हमारी जरूरत होगी हम उनके साथ खड़े हैं । जहां तक बात रही अधिवक्ता चैंबर की तो यह काम भी जल्दी ही कराया जाएगा । इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख गया है और इस पर जल्द से जल्द काम शुरू कराए जाने की आवश्यकता है।