श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा पंच दिवस गणेश चतुर्थी सम्पन्न
रामानन्द तिवारी/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
लखनऊ: लखनऊ श्री कृष्णा फाउंडेशन परिवार द्वारा द्वितीय श्री गणेश चतुर्थी उत्सव ठाकुरगंज लखनऊ में मनाया गया। मनौती के राजा भगवान गणेश की पूजा विधि विधान से आचार्य पंडित शिव शंकर तिवारी द्वारा पूरी की गई। संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने समस्त क्षेत्र वासियों को पांच दिवस के इस उत्सव में आमंत्रित किया। पांच दिवस में रोज महाआरती, भोग, भजन कीर्तन समेत श्री गणेश का महाभिषेक, हवन एवं शानदार गणेश जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें भगवान गणेश को सिद्धांत सोनी के द्वारा हांथ की घड़ी पहनाई गई। तत्पश्चात केक काटा गया एवं भगवान जी को छप्पन भोग लगाया गया। रोजाना भंडारे के रूप में पूड़ी सब्जी, हलवा, कढ़ी चावल, गुलगुला एवं खीर बांटी गई। श्री गणेश विसर्जन के लिए भगवान को बग्घी से ले जाया गया विसर्जन यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। पांच दिवस के इस उत्सव में मुख्य भूमिका में श्रीमान के के सोनी, डॉ एस के सोनी, अजय कुमार सोनी, पवन कुमार सोनी, शिवम गुप्ता, प्रांजुल सोनी, समर्थ सोनी एवं शिखर की मुख्य भूमिका रही।।