बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घण्टे में किया गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घण्टे में किया गिरफ्तार

बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घण्टे में किया गिरफ्तार


बागेश्वर:
  कोतवाली पुलिस क्षेत्र में घर मे दवा देने के बहाने बलात्कार करने और कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई।मामले में एसपी अक्षय कोंडे ने भी तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।जिसके बाद कोतवाल कैलाश नेगी ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी।और टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की।
कोतवाली पुलिस में वादी द्वारा थाना कोतवाली में पङोस के कमल काण्डपाल द्वारा दवाई देने के बहाने घर पर आकर वादी की पत्नी के साथ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने धारा-376/506  में मुकदमा दर्ज किया । 
 पुलिस अधीक्षक  अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में कोतवाल कैलाश नेगी की तत्परता से उक्त अभियोग की विवेचक एसएसआई खष्टी बिष्ट द्वारा  पंजीकृत होने के महज छः घण्टे में ही आरोपी कमल काण्डपाल 32 वर्ष निवासी- गड़ियाचौरा कलियाबगङ को गिरफ्तार किया गया।आरोपी को मेडिकल जांच के बाद
 न्यायालय  में भेज दिया है।

Pages