गन्ना संस्थान लखनऊ में होगी किसानों के मुद्दे को लेकर महापंचायत
प्रमोद यादव
लखनऊ:- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के द्वारा 8 नवंबर 2023 को गन्ना संस्थान लखनऊ में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्योराज सिंह किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुँकार भरेंगे l भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा एस. के. तोमर ने बताया कि किसानों के सभी छोटे-बड़े मुद्दों को इस महापंचायत में उठाया जाएगा जैसे खाद पानी बिजली बीज व निराश्रित पशुओं से फसल की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे होंगे l इन सभी मुद्दों को लेकर इस महापंचायत के माध्यम से एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देकर शीघ्र से शीघ्र समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से अपील की जायगी l इसलिए यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस के माध्यम से प्रदेश के किसानों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने मुद्दों की आवाज को इस महापंचायत के माध्यम से बुलंद करने में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के साथ भागीदारी निभाएं l