लकी हुआ लक्की साबित अपने हुनर से एक साल में जीती 12 ट्रॉफी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

लकी हुआ लक्की साबित अपने हुनर से एक साल में जीती 12 ट्रॉफी

 लकी हुआ लक्की साबित अपने हुनर से एक साल में जीती 12 ट्रॉफी




प्रमोद यादव
गाजियाबाद:-गाजियाबाद लकी सिंह राजपूत ने ( मिस्टर करंट वर्ल्ड 2023) और ( मिस्टर इंटरनेशनल विनर ) ट्रॉफी को जीता यह शो देहरादून में हुआ था इस शो के ऑर्गेनाइजर अनुराग थे लकी की उम्र 20 वर्ष है। लकी सिंह राजपूत ने 1 साल में 12 ट्रॉफी जीती है जोकि बहुत बड़ी बात है इतने छोटे से उम्र में । लकी के पिता का नाम मिस्टर जय किशन सिंह है लक्की की मां का नाम सीमा सिंह है । लक्की का एक छोटा भाई भी है उसका नाम राहुल सिंह राजपुत है । लकी के पापा इंजीनियर है और लकी की मम्मी समाज सेविका की अध्यक्ष है और लकी का भाई पढ़ाई करता है। लकी राजपूत फैमिली से बिलॉन्ग करता है । यह मोतिहारी जिला हरसिद्धि गांव का रहने वाला है । और बहुत आशाएं लोगों की मदद करता है यह बंदा अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहा है और लकी की सोच और लकी का कहना यह है कि वह आने वाले समय में अपने पैसे से गरीब लोगों के लिए अनाथालय बनाना चाहते हैं ।

Pages