थानाध्यक्ष महेश सिंह के द्वारा पुरानी बस्ती में प्रचलित दुर्गा पूजा दशहरा के स्थान का किया निरीक्षण
रामानन्द तिवारी /यूपी न्यूज एक्सप्रेस
पुरानी बस्ती: महेश सिंह, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती के नेतृत्व में प्रचलित दुर्गा पूजा दशहरा त्योहार पुलिस बल व पीएसी के साथ रेलवे स्टेशन। बस्ती से करूवा बाबा तिराहा से मंगल बाजार, से दक्षिण दरवाजा तक पैदल गस्त किया गया। संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग, एव सड़क की पटरियों को अतिक्रमित किये हुए दुकानदारों से खाली कराया गया। चेकिंग के दौरान कुल 16वाहनो का ई-चालान रुपया 13500/- का किया गया।