भारतीय किसान युनियन लोकशक्ति नेग्रिन फ़ील्ड और ज़ेवर के किसानों की समस्या को लेकर डीएम आवास पर की पंच्यात
ज़ेवर : भारतीय किसान युनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह भाटी जी के नेतृत्व में ये पंच्यात हुई ।जिसके बाद एडीएम और एसडीएम ज़ेवर के बीच किसानों की समस्या को लेकर हो रही पंच्यात में बर्ता की गई ।जिसमे किसानों की समस्या को शांति पुर्ण सुनकर ये आश्वाशन दिया इन सभी समस्या को जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे । जिसके बाद किसानों की बात मान ली गई तो पंचायत का शांति पुर्ण पंच्यात ख़त्म हो गई ।फिर राष्ट्रीय आदयक्ष ने सभी पदअधिकारी और कार्यकर्ता से अनुरोध किया 8 नवम्बर को लखनऊ में ज़रूर पाउच कर संघटन को मज़बूत करना है ।इसलिए सभी पदअधिकारी और कार्य कर्ता त्यारी सुरू करदे ।इसमें आप सबकी उपस्थिति बहुत अनिबारिये है ।आज की पंच्यात में प्रदेश से लेकर राष्ट्र लेवर तक के पदअधिकारी और बहुत बड़ी संख्या में भारतीय किसान युनियन लोक शक्ति के कार्य कर्ता उपस्थित रहे ।