भाजपा के गुंडो ने किया पत्रकार की स्वतंत्रता पर हमला,मुकदमा दर्ज - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

भाजपा के गुंडो ने किया पत्रकार की स्वतंत्रता पर हमला,मुकदमा दर्ज

 भाजपा के गुंडो ने किया पत्रकार की स्वतंत्रता पर हमला,मुकदमा दर्ज

पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं कलम को दबाया जा रहा है



प्रमोद यादव

आगरा: पत्रकारिता एक ऐसा शब्द जो आमजन की आवाज का प्रतीक है जब  व्यक्ति  सिस्टम से  परेशान हो जाए  , कोई उसकी आवाज सुनने वाला नहीं हो उसकी आवाज को दबाया जा रहा हो तब आखिर में उसकी उम्मीद एक पत्रकार की कलम होती है और उस पत्रकार की कलम के द्वारा  समाज में  न्याय की स्थापना ,अधिकारों की रक्षा , आमजन की आवाज, उसकी स्वतंत्रता के रूप में चलती है  । आमजन की आवाज का प्रतीक और पत्रकारों और क़लमकारों की जिम्मेदारी तब और अधिक बढ़ जाती है जब सुनने वाला कोई नही हो मध्यकाल मे समाज के  समाज सुधारकों ,कलम के सिपाहियों के द्वारा भी आम जनता की आवाज बंद कर  समाज में न्याय की स्थापना  और जनता को जागरूक कर जनता की आवाज बनने का प्रयास किया ।


भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. जहां सब कुछ लोकतांत्रिक तरीके से होता है. लेकिन इस लोकतंत्र को खड़ा करने के लिए जिन चार स्तंभों का इस्तेमाल होता है, उनमें से एक स्तंभ आज लहूलुहान है. उसकी दरारों से खून रिस रहा है. क्योंकि उस स्तंभ को खड़ा करने वाले पत्रकारों की भारत में आए दिन हत्याएं हो रही हैं, उन पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं.जहां तक लोकतंत्र के खतरों की बात है, सोशल मीडिया आता है, खतरा पैदा हो जाता है, गठबंधनवादी सियासत पर कुछ लिखो, खतरा पैदा हो जाता है, खनन माफिया, शिक्षा माफिया, वन माफिया, दवा माफिया के भेद खोलो, खतरा पैदा हो जाता है और इसके लिए तमाम पत्रकारों को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी है।

ऐसा ही एक मामला जनपद आगरा से है एक पत्रकार को भाजपा के गुंडों एंव खनन माफियाओं की खबर चलाना भारी पड़ गया भाजपा के गुंडो ने पत्रकार के कार्यालय पर अपने साथियों के दलबल के साथ पत्रकार पर हमला कर दिया जमकर तोड़फोड़ की महिला कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गुंडों ने आगे खबर चलाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी पत्रकार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की और अपनी सुरक्षा की मांग पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।


जानकारी के मुताबिक आगरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने लोकतंत्र पर हमला कर दिया। आरोप है कि पूर्व भाजपा जिला महामंत्री और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य सत्यदेव दुबे ने दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर राजपुर चुंगी स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कर्मियों से मारपीट की और महिला कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की।स्थानीय संपादक हिमेश ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या बोले पीड़ित पत्रकार हिमेश

पीड़ित पत्रकार हिमेश ने बताया कि 29/11/2023 समय करीब 11.00 बजे मेरे दैनिक भास्कर कार्यालय पर भाजपा नेता सत्यदेव दुबे, मोनू दुबे गिर्राज शर्मा, पंकज कटारा, पंकज शर्मा, अनुज यादव व उनके समय लगभग 25 से 30 लोग आए और आते ही सीधे मुझे जान से मारने की धमकी दी व देते हुए कहने लगे कि हमारे खिलाफ खनन की कोई भी खबर लगाई तो हम तेरा ऑफिस बन्द करा देंगे और तूझे जान से मार देगे पीड़ित ने कहा कि इनका खनन का बहुत बडा काम है और कई अवैध धंधो में ये लोग संलिप्त है जब मैने इनकी धमकी वाली बात का विरोध किया था तो सत्यदेव दुबे वह उसके साथियो ने मेरे केबिन में मेरे साथ मारपीट की तो बचाव करने आए मेरी ऑफिस स्टाफ में से पंकज शर्मा ने रोकने की कोशिश की तो उन सभी लोगो ने मिलकर पंकज पुत्र राजकुमार के साथ भी बुरी तरह से जबरदस्त मारपीट की जिसमें पंकज बुरी तरह से घायल है साथ ही इस दौरान ऑफिस में मौजूद महिला स्टाफ के साथ गाली गलौज व बत्तमीजी की है साथ ही इन लोगो के पास काफी हथियार मौजूद थे जो कि मुझे हधियार दिखाकर मेरे केबिन में धमका रहे थे जाते समय मुझे धमकी देकर गए कि तुमे जिन्दा नही छोडेगे ।मुझे सत्यदेव दुबे व उसके साथी दबंग लोग है मुझे मेरी जान का भी बहुत खतरा है ।


पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

पीड़ित पत्रकार हिमेश ने उच्च अधिकारियों से अपने साथ हुई घटना को लेकर न्याय की गुहार लगाई उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना सदर बाजार में आरोपियों विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।

Pages