थाना दनकौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

थाना दनकौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना दनकौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार 



ग्रेटर नोएडा। दिनांक 15.01.2024 को वादी ने सूचना दी कि दिनांक 13.01.2024  को करीब रात्रि 17ः00 बजे मेरी बेटी ने पति विकास व ससुराली जनो की मानसिक व शारिरीक प्रताडना व दहेज की मांग से परेशान होकर फांसी लगा लेने के सम्बन्ध में दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 498ए, 304बी, 323 भादवि , 3/4 डी0पी0 एक्ट  पंजीकृत हुआ । 

दिनांक 17.01.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा अभियुक्त1.अभियुक्त विकास पुत्र सुभाष निवासी मौहल्ला प्रेमपुरी कस्बा व थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, 2.अभियुक्ता श्रीमती बलवीरी पत्नी सुभाष निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी कस्बा व थाना दनकौर  गौ0बु0नगर को ओटो स्टैन्ड कस्बा दनकौर के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री को दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना जिसके कारण वादी की पुत्री द्वारा फांसी लगा लेना । 



Pages