भाजपा ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 पर ज़िला बैठक में 3 मंडलों को समिति घोषित कर दी गई - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 13 जनवरी 2024

भाजपा ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 पर ज़िला बैठक में 3 मंडलों को समिति घोषित कर दी गई


भाजपा ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 पर ज़िला बैठक में 3 मंडलों को समिति घोषित कर दी गई 

  नोएडा। भाजपा ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 पर ज़िला बैठक में 3 मंडलों को समिति घोषित कर दी गई। ४ मंडलों की समिति पहले ही घोषित हो चुकी है और आज ३ और मंडल जिसमें सरस्वती शिशु मण्डल, कृष्ण नगर मंडल और सैनिक विहार मंडल की घोषणा कर दी गई। ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि मंडल की टीम में सभी वर्ग को शामिल किया गया है जिससे सभी का प्रतिनिधित्व हो सकें। मनोज गुप्ता के साथ महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह , उमेश यादव, महेश अवाना, एस पी चमोली भी मौजूद रहे। 

 टीमें इस प्रकार हैं: 

सरस्वती शिशु मण्डल: अध्यक्ष श्री सत्यनारायण महावर,  उपाध्यक्ष श्री संतोश खंडूरी, श्री अरूण शर्मा , श्रीमती शीतल शुक्ला, श्री डी. एस. रावत, श्री अनिमेश सिंह, श्री किशन बेनीवाल, महामंत्री श्री अमित नागपाल, श्री दीपक शर्मा ,मंत्री श्रीमती मीनाक्षी चैहान, श्रीमती पुश्पा रावत, श्री पंकज मंडल,  श्रीमती तेजवन्ती,  श्री सुभाश षर्मा, श्रीमती माया रावत, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चैहान, श्री दिनेष कृश्णन्न, श्री परविन्दर राघव

कृष्ण नगर मंडल : अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह, उपाध्यक्ष श्री विपिन यादव, श्री महेष मिश्रा, श्री राम गोपाल शर्मा , श्री आदेष यादव, श्री जे. पी. ठाकुर, श्री राजेष शर्मा , महामंत्री श्री मदन राय, श्री रामेष्वर यादव, मंत्री श्री राकेश रावत, श्री सुमेर सिंह, श्री महेश कुमार फौजी, श्री भीम सिंह चैहान, श्री मृत्युन्जय सिंह,  श्री रवि यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रभा ठाकुर, श्री एस. के. सिंह

सैनिक विहार मंडल: अध्यक्ष श्री प्रदीप चैहान, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार चैहान, श्री पुश्कल गुप्ता, श्रीमती रेखा चैहान, श्री विकास शर्मा , श्री धीर सिंह सैनी , श्री गौरव सेठ्ठी, महामंत्री श्री केशव पण्डित, श्री नीरज चैहान, मंत्री श्रीमती सुनीता षुक्ला,  श्रीमती उशा झा,  श्री अंकुष चैधरी,  श्री चरण सिंह जाटव, श्री देवेन्द्र सिंह,  श्री भानू कुमार, कोषाध्यक्ष श्री राकेष यादव, श्री खजान सिंह,  श्री गिरिराज चैहान

Pages