थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल टावरों में लगे महंगे उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से 02 आरआरयू, 02 चार्जिंग कार्टरिज, चोरी के उपकरण/औजार (01 कटर, 01 पेचकस, 01 स्क्रू रिन्च, 02 आरी ब्लेड की पत्ती) बरामद
नोएडा। दिनांक 13.01.2024 को वादी मुकदमा ने अज्ञात चोर के द्वारा वादी की कम्पनी इण्डस मोबाइल टॉवर के सेक्टर-128 नोएडा में ग्रीन बैल्ट में लगे टॉवर से 2 आर.आर.यू उपकरण व अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लेने व टॉवर मे लगे उपकरणों की तोड फोड़ कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना सेक्टर-126 पर मु0अ0सं0-08/2024 धारा 379/427 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर मात्र 48 घंटो के अंदर ही उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 15.01.2024 को उपरोक्त घटना कारित करने वाले 03 शातिर अभियुक्त 1.आबाद खाँन पुत्र मुन्तियाज निवासी वैलकम सीलमपुर, लोहा मार्केट, थाना सीलमपुर, दिल्ली उम्र 22 वर्ष, 2.शिवलोक तिवारी पुत्र सत्यमूर्ति निवासी नगला चरनदास मेन मार्केट, बंजारा बस्ती, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष, 3.विकास उर्फ टोई पुत्र राजबीर निवासी नगला चरनदास मेन मार्केट, बंजारा बस्ती, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष, ग्रीन बैल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से टॉवर से चोरी किये गये आरआरयू, 02 चार्जिंग कार्टरिज, चोरी के उपकरण/औजार (01 कटर, 01 पेचकस, 01 स्क्रू रिन्च, 02 आरी ब्लेड की पत्ती) बरामद किये गये है।
अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने साथी फरदीन की फार्चूनर गाड़ी से मोबाइल टावरों से अलग-अलग स्थानों से मौका देखकर बैटरी, आर0आर0यू, ओ0एफ0सी0 केबिल और अन्य कीमती सामान की चोरी करते है और इस काम से इन लोगों को अच्छी खासी रकम खर्चे के लिये मिल जाती है। घटना करते समय दो अभियुक्त टॉवर पर चढ़कर टॉवर पर लगे कीमती उपकरण औजारों की मदद से निकाल लेते है और दो अभियुक्त नीचे खडे होकर चोरी किये गये सामान को पकडते है और दो अभियुक्त गाड़ी में बैठकर निगरानी करते है व चोरी के उपरान्त सारे सामान को गाडी में रखकर फरार हो जाते है। चोरी के समय यदि कोई इन्हें टोकता है तो ये लोग खुद को टॉवर कंपनी का कर्मचारी बताते है। इस गैंग का सरगना अनस है जो चोरी किये सामान को बेचने का कार्य करता है। इस गिरोह के द्वारा नोएडा में कई जगह पर भिन्न-भिन्न समय पर अलग-अलग टावरों से कीमती सामान बैटरी,आर0आर0यू, ओ0एफ0सी0 केबिल,और अन्य कीमती आइटम) चोरी किया गया है जिसके संबंध में गौतमबुद्धनगर के कई थानों पर अभियोग पंजीकृत है। इस गैंग के अन्य सदस्य अनस, फिरोज उर्फ चोंची और मोनिस उर्फ शाहरुख फरार है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।