22 जनवरी को लेकर थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल व आस-पास के क्षेत्र में बीडीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड व स्थानीय पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 15.01.2024 को डीसीपी नोएडा जोन श्री हरीश चंदर के पर्यवेक्षण में आगामी 22 जनवरी को लेकर एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र व सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम श्री रजनीश कुमार वर्मा द्वारा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल व आस-पास के क्षेत्र में बीडीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड व स्थानीय पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारीगण द्वारा मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया एवं सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।