थाना फेस-2 पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 14.12.2023 को वादी मुकदमा द्वारा कि उसकी नाबालिग पुत्री कोअनुज पुत्र श्री महेशचन्द्र निवासी ग्राम-पाखर पोस्ट खडनी, थाना सौरिख, जिला कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष। द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के सम्बन्ध में थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 538/23 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था, तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 08.01.24 थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड के पास से अभियुक्त अनुज पुत्र महेशचन्द्र को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।