थाना इकोटेक-3 पुलिस: युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

थाना इकोटेक-3 पुलिस: युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना इकोटेक-3 पुलिस: युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार


नोएडा।
थाना इकोटेक-3 पर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 11.01.2024 को ग्राम खैरपुर के पास स्थित प्लांट पर प्लाटं मालिक द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति/दुकानदार जिसके द्वारा प्लांट मालिक को 27,000 रूपये की ईट उधारी दी गयी थी वो अपनी ईटो के रूपये मांगने गया था उस व्यक्ति/दुकानदार व उसके एक साथी को बंधक बनाकर उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गयी व जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसमे वादी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए वादी की तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 10/2024 धारा 323/504/506/342 भादवि पंजीकृत किया गया। 

 दिनांक 14.01.2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 10/2024 धारा 323/504/506/342 भादवि से संबंधित 03 अभियुक्त1.दिनेश नागर पुत्र जगदीश नागर निवासी ग्राम अच्छेजा, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 30 वर्ष 2.आकाश पुत्र निहोरी निवासी ग्राम कुकरसन्डा, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ वर्तमान पता जयवीर भाटी का मकान, ग्राम व थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 31 वर्ष। 
3.नितिन पुत्र रोहताश निवासी ग्राम जलालपुर खीमापुरी, थाना हस्तिनापुर, जनपद मेरठ वर्तमान पता खैरपुर गुर्जर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष। को खैरपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।


Pages