थाना सेक्टर 49 पुलिस व बीती रात्रि को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने वाले अभियुक्त अनुज और नितिन के बीच आला कत्ल की बरामदगी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 24 जनवरी 2024

थाना सेक्टर 49 पुलिस व बीती रात्रि को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने वाले अभियुक्त अनुज और नितिन के बीच आला कत्ल की बरामदगी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़

थाना सेक्टर 49 पुलिस व बीती रात्रि को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने वाले अभियुक्त अनुज और नितिन के बीच आला कत्ल की बरामदगी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ 




नोएडा।
आज सुबह लगभग 5:00 बजे थाना सेक्टर 49 की पुलिस की बरौला पुलिया के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाश अनुज एवं नितिन घायल हुए हैं। अनुज एवं नितिन के द्वारा कल मेहंदी हसन नामक व्यक्ति को चाकू मारा गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था एवं इनको आला कत्ल की बरामद के  हेतु पुलिस टीम लेकर के जा रही थी। जहां की इनके द्वारा आला कत्ल की बरामदगी के पश्चात पुलिस पार्टी  हमला किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें दोनों अभियुक्त अनुज और नितिन घायल हुए। जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया गया है एवं कठोरतम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।

Pages