थाना सेक्टर- 113 नोएडा पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 52 ताश के पत्ते व मालफड़ के 17,200 रुपये बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 22.01.2024 को गस्त के दौरान होटल हार्दिक पैलैस सैक्टर 116 नोएडा के रुम नम्बर 306 से जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तगण 1. राम प्रताप पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 बी-27, सै0- 31 थाना सै0 39 नोएडा हाल पता फ्लैट न0 001, सीवी-01, सुपरटैक कैपटाउन सै0 -74 नोएडा थाना सै0- 113 नोएडा उम्र 38 वर्ष 2. दीपक अरोडा पुत्र दर्शन लाल अरोडा नि0 12/9 गीता कालोनी, थाना गीता कालोनी, दिल्ली 31 उम्र 39 वर्ष, 3. विक्रान्त शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा नि0 ए-61, सै0 72, थाना सै0 113 नोएडा उम्र 46 वर्ष, 4. राहुल गर्ग पुत्र सुरेश चन्द्र गर्ग नि0 जे- 101 ग्रेट वैल्यू शरणम सै0- 107 नोएडा थाना फेस 02 नोएडा उम्र 44 वर्ष, 5. कुमार अचितानन्द पुत्र रमाकान्त शर्मा नि0 सीवी-03 फ्लैट न0 206 सुपरटेक कैपटाउन सै0 -74 थाना सै0 113 नोएडा उम्र 41 वर्ष, 6. गोपाल यादव पुत्र स्व0 सुदामा यादव नि0 आरसी- 210 , राजीव विहार , खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष। को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व मालफड़ के 17200 रुपये बरामद हुआ ।