श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर केएमयू के कुलाधिपति ने 500 बच्चों को लिया गोद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 24 जनवरी 2024

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर केएमयू के कुलाधिपति ने 500 बच्चों को लिया गोद

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर  केएमयू   के कुलाधिपति ने 500 बच्चों को लिया गोद



कुलाधिपति ने परिवार संग की श्रीराम की पूजा अर्चना


 कुलाधिपति ने बच्चों संग मनाई दीवाली, फोडे पटाखें, दिये गिफ्ट, खुशी से झूमे अनाथ बच्चे

 केएमयू  श्रीराम के चरित्र पर चलकर हम सभी बना सकते है जीवन सफल : किशन चौधरी

वी पी एस खुराना

मथुरा: मथुरा जनपद की के एम विश्वविद्यालय में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बीती देरसायं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने अनाथ गरीब 500 बच्चों को गोद लेकर उनके साथ दीपावली मनाई और उनके साथ सामूहिक भोजन कर जमकर अतिशबाजी का लुफ्त लिया।
उल्लेखनीय रहे कि अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे ब्रज में हर्षोल्लास रहा। वहीं केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर में झाडू लगाकर कर सफाई अभियान में अपना योगदान किया उसके उपरांत विवि के छात्रों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया तथा कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती संजू चौधरी एवं पुत्र पार्थ चौधरी एवं रीतेश चौधरी (बबलू) पुत्र देवी सिंह चौधरी(डीएम) ने हवन यज्ञ में पूर्णाहूति अर्पित की तथा आरती की। देरसायं स्ट्रीट स्कूल के संचालक सतीश शर्मा अपने स्ट्रीट स्कूल के 500 बच्चों के साथ यहां पहुंचे और अनाथ-गरीब बच्चों ने कुलाधिपति किशन चौधरी के साथ एलईडी स्क्रीन संक्षिप्त रामायण देखी। श्रीचौधरी ने इस दौरान बच्चों के साथ सामूहिक भोजन किया तथा सभी बच्चों को स्वेटर एवं टोपी अपने हाथों से वितरित की तथा निर्धन बच्चों के साथ पटाखे फोड़े, दीप जलाए और जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाएं। कुलाधिपति ने कहा कि अब यह बच्चे अनाथ और गरीब नहीं रहेंगे। अब यह सभी बच्चे केएम के अमीर बच्चे कहलाएं। इन सभी की शिक्षा, कपड़े व अन्य जरूरतों का केएम ख्याल रखेगा। श्रीराम का जीवन चरित्र हम सभी के लिए अनुकरणीय है हम उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बना सकते है। आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हिंदू जनमानस की सैकड़ों सालों की तपस्या और इंतजार का फल है, आज हमें हमारे श्रीराम अयोध्या लौट आएं है। बच्चों के साथ केएम कुलाधिपति काफी देर तक उनकी खुशी में शामिल रहे।
कार्यक्रम में विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, हॉस्पिटल के एएमएस डा. आरपी गुप्ता, प्रताप सिंह राणा (पप्पू प्रधान), हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष शर्मा तथा पीजी डाक्टर एवं विवि के मेडीकल छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Pages