थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 5,000/- रुपये का ईनामी व लूट की घटना कारित करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 16.08.2023 को सांय के समय खेडी भनौता कट के पास से मुकदमा वादी से अभियुक्तगण द्वारा बैग से कैश कुल 2 लाख 57 हजार रुपये लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना सूरजपुर पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 444/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
दिनांक 01.09.2023 को पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त तौफीक पुत्र भूरे निवासी नई आबादी दादरी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 35 वर्ष को पैट्रोल पम्प 130 मीटर रोड़ टूटी सड़क से पहले नाले की पुलिया पर पकड़ लिया गया था जिसके कब्जे से लूट के रूपये में से 55,150/- रूपये बरामद किये गये था तथा अभियुक्त तौफीक ने अपने बयानो में अपने साथी ताहिर पुत्र अहमद अली उर्फ बल्लू निवासी मोहल्ला मेवातियान कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर का नाम बताया था जो उक्त घटना में शामिल था चूंकि अभियुक्त ताहिर उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसके विरूद्ध जनपद के भिन्न-भिन्न थानो में अभियोग पंजीकृत है। जिसके सम्बन्ध में श्रीमना पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा अभियुक्त ताहिर उपरोक्त के विरूद्ध 5,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त ताहिर उपरोक्त को थाना सूरजपुर पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 15.01.2023 को टूटी सड़क 130 मीटर रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लूट की घटना में से बचे 1,000/- रूपये व अभियुक्त ताहिर उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व एक कारतूस .315 बोर बरामद किया गया ।