सांसद विधायक और प्राधिकरण द्वारा गाँवों की होती है अनदेखी-अशोक भाटी
नोएडा। नोएडा के ग्राम मोहियापुर में सोमवार 15 जनवरी 2024 को भाकियू चिंतन शिविर प्रयागराज के लिए बैठक कर पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रकाश लोहिया ने की एवं संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया जिसमें राष्ट्रीय मीडिआ प्रभारी सुभाष चौधरी जिला अध्यक्ष मनोज मावी जिला उपाध्यक्ष रोहित भाटी जिला उपाध्यक्ष दीपक भाटी जिला उपाध्यक्ष धीरेस नम्बरदार महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना महानगर सचिव मोहित लोहिया रहे विद्यायक सांसद एवं प्राधिकरण द्वारा ग्रामो की अनदेखी का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने वक्तव्य रखा 15, 16, 17, 18 जनवरी 2024 किसान कुंभ प्रयागराज मैं पहुंचने की जिला अध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा अपील की गई ।
वही भाकियू पदाधिकारी का ग्राम आगमन पर ग्राम वासियों द्वारा पुष्प माला सम्मान की पगड़ी और संगठन का पटका पहनकर स्वागत किया गया इसी बीच में संगठन विस्तार भी किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा राजू नागर पुत्र रामलाल नगर निवासी नलगड़ा को जिला सचिव एवं रवि लोहिया पुत्र श्यामी लोहिया निवासी मोहियापुर को नोएडा महानगर कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई साथ ही दर्जनों युवाओं ने संगठन की सदस्यता ली इस दौरान रमेश बाबा सेलेश बेसोया कालूराम भाटी कृष्णा भाटी सुनील भाटी प्रवीण बाबा संजय फौजी संजय भाटी महाराज सिंह आशू शर्मा जयवीर दीनू खान दयाराम नंबरदार पप्पू भाटी वीरपाल सिंह संदीप लोहिया अनिल मनोज सुंदर कविंद्र लोहिया अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।