आर. डब्ल्यू.ऐ.जीत का लहराया परचम
गुरुग्राम: गुरुग्राम के आर. डब्ल्यू.ऐ. सेक्टर 9 हाउसिंग बोर्ड के इलेक्शन में टीम राजकुमार ने भारी बहुमत से विजय हासिल की अध्यक्ष पद के दावेदार राजकुमार एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही रेनु गुप्ता एवं महासचिव रविन्द्र सचिव पद के दावेदार सत्य प्रताप शर्मा ,संयुक्त सचिव पद पर किस्मत आजमा रहे विनीत फोगाट कोषाध्यक्ष विजय शर्मा एवं ऑडिटर पद पर चुनाव लड़ रहे सौरभ अग्रवाल ने भारी मतों से विजय प्राप्त की।
बात करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार (राजू) ने बताया कि इस चुनाव में जो आज जीत मिली है ये जीत सभी वोटर और सपोटर्स की है जिन्होंने अपने कालोनी के विकास के लिए हमारी टीम को चुना और आशीर्वाद दिया। कालोनी की तमाम समस्याओं को बताते हुए नवनिर्वाचित सचिव सत्य प्रताप शर्मा ने बताया कि कालोनी में शुरुआत से मूलभूत सुविधाओं की कमी रही है चाहे वो सीवरेज का ओवर फ्लो हो, पीने के पानी की समस्या हो सफाई, कुड़ा उठाने की समस्या हो स्ट्रीट लाइट हो या फिर कालोनी में मंदिर का अभाव हो इन सभी समस्याओं से कालोनी को मुक्त किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द काम को सुरु किया जाएगा। अपने कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा काम करवाने का संकल्प करके ही इस चुनाव को लड़ा और जीत हासिल की है।