"श्री राम लल्ला" प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में अमृतवाणी कीर्तन मंडली द्वारा "भागवद गीता पाठ" एवं कीर्तन का आयोजन
नोएडा। "डी" ब्लॉक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा एवं अमृतवाणी कीर्तन मंडली, सेक्टर 20, नोएडा द्वारा "अयोध्या भव्य राम मंदिर" में "श्री राम लल्ला" प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में
"डी" ब्लाक पार्क में महिलाओं द्वारा "भागवद गीता पाठ" एवं कीर्तन का अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें अमृतवाणी कीर्तन मंडली की श्रीमती कांता कालिया, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती कविता रोहतगी, श्रीमती उषा विरमानी, श्रीमती नीलम रावत, श्रीमती अलका निगम, श्रीमती गोयल आदि महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और "श्री राम लल्ला" प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। उपरुक्तु कार्यक्रम में "डी" ब्लॉक
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारणी समिति के श्री प्रेम शर्मा, श्री एस पी सिंह, श्री वी के मेहरा, श्री के सी गोयल, श्री एस एस शर्मा भी मौजूद रहे। अध्यक्ष द्वारा सभी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों का धन्यवाद किया तथा आभार व्यक्त किया। उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।