किसान सोलर पंप के लिए आवेदन करें : रामकुमार माथुर - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 17 जनवरी 2024

किसान सोलर पंप के लिए आवेदन करें : रामकुमार माथुर

किसान सोलर पंप के लिए आवेदन करें : रामकुमार माथुर



वी पी एस खुराना

 मथुरा जनपद के उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा, सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पी०एम०- कुसुम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुदान पर सोलर पम्प के लिए जनपद मथुरा को 3HP DC के 25, 3HP AC के 30, 5HP AC के 80, 7.5HP AC के 25, 10HP AC के 10 समर्सिबल सोलर पम्प स्थापित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग  19 जनवरी को समय 12 बजे प्रारम्भ होकर लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग की जा सकेगी, कृषकों का विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।  पंजीकृत कृषकों को पहले आओ पहले पाओं के आधार पर बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करे, लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी जिसमे ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त टोकन मनी के रूप में रूपये 5000 ऑनलाइन जमा करना होगा। शेष कृषक अंश की धनराशि कृषकों को चालान के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा और टोकन की धनराशि जब्त कर ली जायेगी।किसान  19 जनवरी 2024 को अपनी आवश्यकता के अनुसार बुकिंग कर सोलर पम्प प्राप्त करें।

Pages