इलेक्ट्रिक बस की मांग को लेकर अनेकों प्रदर्शन होने पर भी जिला प्रशासन ने सौर ऊर्जा मार्ग पर बसे नहीं चलाईं बसें चलाने के लिए वर्षों से हो रही मांग - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

इलेक्ट्रिक बस की मांग को लेकर अनेकों प्रदर्शन होने पर भी जिला प्रशासन ने सौर ऊर्जा मार्ग पर बसे नहीं चलाईं बसें चलाने के लिए वर्षों से हो रही मांग

इलेक्ट्रिक बस की मांग को लेकर अनेकों प्रदर्शन होने पर भी जिला प्रशासन ने सौर ऊर्जा मार्ग पर बसे नहीं चलाईं बसें चलाने के लिए वर्षों से  हो रही मांग



साहिबाबाद : कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 के निवासियों ने इलेक्ट्रिक बसो को चलाने के लिए अनेकों प्रदर्शन किये लेकिन इलेक्ट्रिक बस सौर ऊर्जा मार्ग पर नहीं चलाई अब से पहले 22 वर्ष पहले सूर्य नगर रोड पर कवि नगर से शाहदरा के लिए बसें चलती थी यह बसें कवि नगर शास्त्री नगर पुराना बस अड्डा घंटाघर नई बस अड्डा मोहन नगर साइड 4 होते हुए ब्रिज विहार सूर्य नगर दिलशाद गार्डन होते हुए शाहदरा दिल्ली के लिए गुजरती थी लेकिन बसों का संचालन बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मजदूर लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस न होने से किराया भी ज्यादा खर्च हो रहा है और समय भी अधिक लग रहा है इसको लेकर वार्ड 43 निवासियों ने एवं समाजसेवी अरुण तोमर ने अनेकों वार बस चलाने की मांग की और शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जनहित में सुनवाई नहीं की स्थानीय निवासि अनिल कुमार दमंती यादव एमपी तोमर  अरविंद तोमर बिट्टू राघव दिलीप मौर्य संतोष यादव धर्मेंद्र पाल ने बताया सौर ऊर्जा मार्ग पर बसे चलने से साहिबाबाद गांव पीर कॉलोनी साइड चार इंडस्ट्रियल एरिया कड़कड़ मॉडल झंडापुर महाराजपुर ब्रिज बिहार रामप्रस्थ रामपुरी राधा कुंज चंदन नगर सूर्य नगर के नागरिकों को काफी लाभ होगा और साइड चार में आने वाले सभी मजदूरों को समय और धन दोनों की बचत होगी इसकी शिकायत समाजसेवी अरुण तोमर ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री डीएम गाजियाबाद को की है

Pages