आपकी सेवा में हर पल तत्पर रहूंगी : जिंप अध्यक्ष - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 13 जनवरी 2024

आपकी सेवा में हर पल तत्पर रहूंगी : जिंप अध्यक्ष

 आपकी सेवा में हर पल तत्पर रहूंगी : जिंप अध्यक्ष

 



अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)

(जनपद:बुलंदशहर)

👉स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित युवा सम्मेलन में अंतुल तेवतिया ने किया उपस्थितजनों को किया संबोधित।

बुलंदशहर:जनपद के नगर गुलावठी में स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया के तत्वाधान में युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपको बता दें,आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिंप अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,जिसके बाद उपस्थितजनों ने अंतुल को शहरा पहनाते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान जिंप अध्यक्ष ने परम पूजनीय और युवाओं के आदर्श,मार्ग दर्शक स्वामी विवेकानंद जयंती को स्मरण कर नमन किया और बताया कि,उन्होंने कहा था उठो,जागो और तब तक हार मत मानो जब तक कि तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। जिंप अध्यक्ष ने आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में करीब 500 वर्ष बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर कहा कि,देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना संजोए पीएम मोदी की उपस्थिति में यह अद्भुत कार्य अत्यंत ही हर्षोल्लास पूर्वक किया जाएगा साथ ही उस दिन पीएम के कर कमलों द्वारा रामलला मंदिर का उद्घाटन भी किया जायेगा,जिसके दुनियाभर में करोड़ों रामभक्त साक्षी बनेंगे। जिंप अध्यक्ष ने उपस्थित युवाओं आदि से अपील कर कहा कि,आप आज ऐसी आवाज़ उठाएँ जोकि नगर गुलावठी से सिकंदराबाद,जेवर और नोएडा होती हुई दिल्ली तक पहुंच जाए। बताते चलें,आगामी लोकसभा 2024 के चुनावी रण में गौतमबुद्धनगर से उतरने के लिए यूं तो सभी नेता टिकट लेने के लिए अपनी अपनी दावेदारी में जद्दोजहद ओर कार्य क्षमता पेश करेंगे,लेकिन भविष्य में यह देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा कि,क्या बुलंदशहर जिंप अध्यक्ष आयोजित इस सम्मेलन कार्यक्रम को टिकट प्राप्ति में भुना पाएंगी, क्या आलाकमान इस सबसे अधिक प्रभावित हो पाएंगे, ये सब तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। हाल फिलहाल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहित समस्त ज़िला पंचायत सदस्य और भारी संख्या में युवा शामिल हुए।

Pages