बचपन बचाओ सेवा समिति उत्तर प्रदेश के सौजन्य से झुग्गी झोपड़ी के बिपन्न जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबल एवम ऊनी टोपी व मोजा बिस्कुट आदि का वितरण किया गया
नोएडा, बचपन बचाओ सेवा समिति उत्तर प्रदेश के सौजन्य से शनिवार को नोएडा सेक्टर 62 के ( स्लमबस्ती ) झुग्गी झोपड़ी के बिपन्न जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबल एवम ऊनी टोपी व मोजा बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बचपन बचाओ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश साह एवम संचालन महासचिव गौरव कुमार यादव ने की।
कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के महामंत्री एवं संगठन के प्रवक्ता अरुण कुमार पाठक ने अपने संबोधन में बताया कि गरीबों बिपन्नो के बीच इस शीतलहर व ठंड के बीच
यह जनहित का काम किया जा रहा है,हम संगठन को जितनी भी सराहनत करें वह बहुत कम है,आज के समय, लोग अपने स्वार्थ सिद्धि को लेकर गरीबों उपयोग करते है,लेकिन संगठन गरीबों के बस्ती में पहुंचकर बच्चो को चिंता करना बच्चो के बीच शिक्षक रखकर पढ़ाना यह अति सराहनीय काम है। मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश शाह ने कहा कि इस सप्ताह दुसरी बार गरीबों
के बस्ती में पहुंचकर बचपन बचाओ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल कुमार साह ने आज अपना जन्मदिन इन गरीबों के बीच पहुंचकर झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर मनाया।उन्होंने कहा की उनके जन्म दिन पर संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहकर उन गरीबों लाचारो के बीच खाद्य सामग्री बिस्किट कंबल गर्म टोपी जुराब आदि वितरित किए,ताकि यहां के बच्चे को ठंड से बचाया जा सके,ठंड से बच्चा बीमार ना हो,इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं बृद्धो एवम लाचार को गरम कपड़ा टोपी वह जुराब देते हुए कहा कि आप अपने बच्चों का ख्याल रखें कल होकर
यही बच्चे देश के कर्णधार बनेंगे, मौके पर महासचिव गौरव कुमार ने आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को साफ सफाई से जरूर रखें, यह आज के समय की जरूरत है, आप झोपड़ी स्लम बस्तियों में मजबूरी में रहते हैं, लेकिन आप साफ सफाई पर ध्यान दें जिससे कि संक्रमण से बच्चो को बच सके। आपको
यह कंबल जो दिया गया है,इसका उपयोग करें और ठंड से अपने साथ-साथ बच्चों को भी बचाएं कार्यक्रम में बचपन बचाओ सेवा समिति के कार्यकर्ता सरोज गुप्ता, चंद्र किशोर शाह चंद्र किशोर शाह हीरा गुप्ता अशोक शाह राहुल गुप्ता शिवम पांडे महेश कुमार एडवोकेट शिवकुमार यादव बिट्टू गुप्ता सोनू कुमार अनुपम भगत दिलीप शाह नंदकिशोर संजय कुमार मुजम्मिल खान मुकेश शाह रागिनी देवी पूनम देवी मीना देवी रोहित कुमार कृष्णा शाह राजेश शाह संतोष शाह मुरली शाह आदि उपस्थित थे।