सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गयी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गयी

सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गयी



गौतमबुद्धनगर :
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर महोदया के निर्देशन में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दिनांक 04.01.2024 से 18.01.2024 तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाये जाने के क्रम मे दिनांक 17.01.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गयी। अभियान के दौरान कुल 6623 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन तथा सैक्टर 15 गोलचक्कर, माडल टाउन, किसान चौक, सैक्टर 51, 52 मैट्रो स्टेशन, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 37, सूरजपुर, परीचौक, दादरी आदि स्थानों पर कुल 22 वाहनों के विरूद्व सीज की कार्यवाही की गयी।
सैक्टर 15 मैट्रो स्टेशन के पास यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध ऑटो/ई-रिक्शा एवं रेहडी, ठेली व पटरी आदि का हटवाया गया तथा सर्विस रोड पर नो-पार्किंग मे खडे वाहनों के विरूद्व क्रेेन द्वारा टो कि कार्यवाही की गयी है।
सडक सुरक्षा माह के दृष्टिगत दिनांक 17.01.2024 को यातायात पुलिस द्वारा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर निधार्रित गति से तेज चलने वाले कुल 478 वाहनों के विरूद्व स्पीड रडॉर द्वारा चैक कर प्रर्वतन की कार्यवाही की गयी।
 
सडक सुरक्षा माह के दृष्टिगत यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कोहरे के दृष्टिगत सडक दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने हेतु कस्बा दादरी, कुलेशरा हल्द्वानी तिराहा एवं परीचौक पर आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सडक दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।  

प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण - 
विपरीत दिशा - 393
फिटनेस समाप्त - 22
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 98
अन्य - 6110
कुल ई-चालान - 6623
सीज वाहन - 22

Pages