प्रदेश बनेगा ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था, इन्वेस्टर समिट के 10 लाख करोड़ के निवेश को ज़मीन पर उतारने की तैयारी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

प्रदेश बनेगा ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था, इन्वेस्टर समिट के 10 लाख करोड़ के निवेश को ज़मीन पर उतारने की तैयारी

प्रदेश बनेगा ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था, इन्वेस्टर समिट के 10 लाख करोड़ के निवेश को ज़मीन पर उतारने की तैयारी

35 लाख रोज़गारों का होगा सृजन

विकास यात्रा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को होगा बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में ओरियंटेशन प्रोग्राम

एम्स गोरखपुर के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देश दीपक वर्मा करेंगे छात्रों से संवाद

 


ग्रेटर नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में 17 फरवरी 2024 को 12:00 बजे से छात्रों के साथ ‘उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देश दीपक वर्मा होंगे, जो उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार में राज्य सभा महासचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव, उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक बोर्ड के चेयरमैन जैसे महत्त्वपूर्ण पद संभल चुके हैं तथा वर्तमान में एम्स गोरखपुर की गवर्निंग कौंसिल के अध्यक्ष हैं।

       उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023’ के माध्यम से लगभग 38 लाख करोड़ निवेश के MOU पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें 02 लाख करोड़ निवेश के MOU जनपद गौतम बुध नगर से हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से पहले चरण में लगभग 10 लाख करोड़ की लागत के प्रोजेक्टों को ज़मीन पर उतारने हेतु लखनऊ में दिनांक 19 फ़रवरी 2024  को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी  का आयोजन किया गया है। इन नये निवेश से प्रदेश में लगभग 35 लाख रोज़गार के नये अवसर उत्पन्न होंगे।

     नये अवसरों का लाभ उठाने व क्षमता संवर्धन के संबंध में संवेदीकरण करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को रिटायर्ड वरिष्ठ नौकरशाहों व शिक्षाविदों के साथ संवाद किया गया। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में सुधरी क़ानून व्यवस्था, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तथा बेहतर क्रियान्वयन के दम पर प्रदेश को निवेश का डेस्टिनेशन बनाने की क़वायद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जा रही है। 

        प्रदेश के युवा इन अवसरों के लिए ख़ुद को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करें तथा विश्वविद्यालय व कॉलेज कैंपस नवोन्नयन के केंद्र बनें। इंडस्ट्री की आवश्यकता की पूर्ति शिक्षण संस्थान करें साथ ही युवाओं के मन में उद्यमिता की प्रवृत्ति बढ़े इस हेतु स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा जैसी अनेकों योजनाये प्रदेश व भारत सरकार चला रही है। कैंपस को इंडस्ट्री से जोड़ने का यह अपने आप में अनूठा प्रयास है। वरिष्ठ व अनुभवी शिक्षाविदों /नौकरशाहों के साथ सीधा संवाद इन युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा नामित विशेष सचिव स्तर के अधिकारी समेत ज़िला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत अब्राहम द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 

Pages