शिक्षकों को शिक्षा मंत्री से नहीं मिला कोई ठोस आश्वासन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

शिक्षकों को शिक्षा मंत्री से नहीं मिला कोई ठोस आश्वासन

 शिक्षकों को शिक्षा मंत्री से नहीं मिला कोई ठोस आश्वासन


राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)

पटना! शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश और अनुशंसा के खिलाफ लाखों नियोजित शिक्षक आन्दोलन कर रहे हैं और आन्दोलन भी कर रहे हैं । नीतीश सरकार में अभी-अभी शामिल हुए बीजेपी कोटे के डिप्टी सीएम नियोजित शिक्षकों की मांग के साथ होने का दावा करते हुए केके पाठक की अनुशंसा को लागू नहीं होने देने की बात कहे रहे हैं, वहीं नयी सरकार में शिक्षा मंत्री बने विजय चौधरी इस मामले को लेकर बीजेपी की तरह जल्दीबाजी में किसी तरह का फैसला नहीं करने का संकेत दे रहे हैं । वहीं केके पाठक पहले की तरह ही सख्त आदेश निकाल रहे हैं । अब उन्होंने पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 500 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को नौकरी से निलंबित एवं बर्खास्त करने को कहा है । इन नियोजित शिक्षकों पर केके पाठक ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं । बताते चलें कि 13 फरवरी को आन्दोलनरत नियोजित शिक्षकों को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वार्ता करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था । 15 फरवरी को सम्राट चौधरी और शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की बात भी हुई है और सम्राट चौधरी ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात करके दो दिन में फिर से बैठक करने का आश्वासन दिया था । इस बीच शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल 16 फरवरी को शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलने पहुंचे । इस मुलाकात में शिक्षा मंत्री की तरफ से कोई ठोस आश्वासन शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को नहीं मिला । मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा अभी  7 दिनों तक इंतजार करें । अभी उनके पास 6 विभागों की जिम्मेदारी है । कोई भी बदलाव या नया फैसला मुकम्मल जिम्मेदारी मिलने के बाद ही ली जा सकती है । कोई भी आश्वासन शिक्षा विभाग के पूर्णकालिक मंत्री बनने के बाद ही दिया जा सकता है । विजय चौधरी ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि अभी आपसे अनौपचारिक बातचीत हो रही है । सरकार और शिक्षा विभाग आपकी मांग के प्रति गंभीर है,पर अभी तत्काल किसी तरह का आश्वासन इस मांग को लेकर नहीं दिया जा सकता है ।वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को पत्र लिखकर पांच सौ से ज्यादा नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है ।

Pages