थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा, कम्पनियो से चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद
नोएडा।थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा, जनता के सहयोग से कम्पनी से सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों 1. विजय पुत्र सुरेश 2. विष्णु पुत्र राजकुमार को उद्योग केन्द्र 1 एरिया से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 30 पत्ती एल्युमिनियम की (छोटी-बडी) व एक डूर वाईजर मय मोटर व एक नोजल फॉयर व 02 होज फॉयर व तार (वायर) बरामद हुये।